शनिवार, 13 मार्च 2021

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में ऊर्जा विभाग द्वारा डगमारा मल्टीपर्पस हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया गया। यह प्रोजेक्ट सुपौल जिले के अंतर्गत कोसी बराज से नीचे और कोसी महासेतु से थोड़ा ऊपर बनाया जाएगा।

👉प्रस्तुतीकरण के दौरान मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने कहा कि डगमारा मल्टीपर्पस हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट के बन जाने से बिजली के निर्माण के साथ-साथ कई अतिरिक्त लाभ होंगे। पर्यावरण के दृष्टिकोण से हाईड्रो पावर और सोलर एनर्जी उपयोगी है।
 
👉रोजगार सृजन के लिए राज्य सरकार हर स्तर पर काम कर रही है। इस संबध में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान बाहर से आये बिहार के श्रमिकों द्वारा गारमेंट्स निर्माण इत्यादि का अच्छा कार्य किया जा रहा है। ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए उद्योग विभाग समुचित कार्रवाई करे।
 
👉मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीरचंद पटेल की जयंती के अवसर पर 1 अणे मार्ग स्थित लोक संवाद में उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
 
👉मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुखिया राजयोगिनी दादी हृदयमोहिनी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दादीजी का पूरा जीवन सादगी, सरलता और सौम्यता की मिसाल रहा है। उन्हें मानव सेवा कार्यों के लिए सदा याद किया जायेगा। उनके निधन से आध्यात्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके अनुयायियों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
 
👉सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कोशी तटबंध के अंदर क्षेत्र के नागरिकों को सुगम रूप में स्वास्थ्य सेवाएं एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने हेतु चिरैया ओ.पी. परिसर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर सह मेगा कैम्प का उद्घाटन किया। इस दौरान विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई की गई।
 
👉शिवहर के जिलाधिकारी ने सड़कों का निर्माण, नल जल योजना, पक्की नाली गली योजना, वृद्धावस्था/लक्ष्मीबाई विधवा पेंशन, खाद्यान्न वितरण, राशन कार्ड, हर खेत को पानी एवं विधि-व्यवस्था से संबंधित समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉वैशाली की जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नवप्रवर्तन टास्क फोर्स की बैठक हुई। इस दौरान चिप्स निर्माण के लिए उद्यम लगाने तथा उत्पाद के विपणन हेतु विभिन्न विषयों पर सघन विचार-विमर्श किया गया।
 
👉अररिया के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारी के संबंध में कार्यपालक अभियंता एवं पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉जहानाबाद के जिला पदाधिकारी और उप विकास आयुक्त के नेतृत्व में ‘प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन’ अभियान, 2020-21 को व्यापक स्तर पर चलाने हेतु हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली का शुभारंभ किया गया। उन्होंने शिक्षकों एवं अभिभावकों से अभियान में शत-प्रतिशत समर्थन एवं योगदान देने की अपील की ताकि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के साथ-साथ बेहतर समाज का निर्माण हो सके।