संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड
उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने रविवार को एम्स ऋषिकेश में आयोजित ‘स्त्री वरदान’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के निदान हेतु चिकित्सकों से बिना झिझक या भय के सलाह लेकर उचित उपचार करवाना चाहिये। बहुत सी ऐसी समस्यायें होती हैं जो महिलाएं झिझक एवं शर्म के कारण बता नहीं पाती हैं। और उपचार न मिल पाने के कारण मानसिक अवसाद तक से ग्रस्त हो जाती हैं। कहा कि महिला सशक्तीकरण एक समग्र सोच है। जिसमें आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक सशक्तीकरण के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य भी सम्मिलित है।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने रविवार को ऋषिकेश में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के समापन समारोह में प्रतिभाग किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ‘योग’ पूरे विश्व को भारत द्वारा दिया गया अमूल्य उपहार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को नई पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। वह ऐसे भारत का निर्माण करना चाहते हैं, जो पूरी तरह से विश्व का प्रतिनिधित्व करने की क्षमता रखता हो। यह आवश्यक है कि देश के नागरिक विशेषकर युवा पीढ़ी योग को अपनाये ताकि हम एक स्वस्थ एवं विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त कर सकें।
आध्यात्मिक और धार्मिक नगरी हरिद्वार में महाकुंभ पर्व की शुरुआत हो चुकी है। पर्व को सुरक्षित, दिव्य और भव्य बनाने के लिए सरकार की ओर से आश्रम/धर्मशाला में ठहरने वाले प्रत्येक श्रद्धालु के लिए हरिद्वार आगमन से 72 घंटे पूर्व की कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है। जिसका पालन करना सभी के लिए जरूरी है। नियमित रूप से मास्क और दो गज की दूरी का पालन जरूर करना भी बेहद जरूरी है। सभी के प्रयासों से ही हरिद्वार महाकुंभ को सुरक्षित, दिव्य और भव्य बनाया जा सकता है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को एमकेपी रोड स्थित आरोग्यधाम अस्पताल पहुंचकर टीका लगवाया। उनकी पत्नी ने भी उनके साथ टीका लगवाया। वह आधा घंटा ऑब्जर्वेशन में रहने के बाद यहां से रवाना हुए। उन्होंने वैज्ञानिकों एवं डाक्टरों का धन्यवाद दिया। कहा कि उन्होंने मानवता की सेवा के लिए यह टीका बनाया है। उन्होंने सभी से अपनी बारी आने पर टीका लगवाने की अपील की। वहीं उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि हरीश रावत इतना डरा हुआ था कि वह पत्नी को साथ लेकर टीका लगवाने पहुंचा है। इस दौरान अस्पताल के निदेशक डा. विपुल कंडवाल भी मौजूद रहे।